10 ओवर के बाद LSG का स्कोर 64/1, राहुल और पांडे क्रीज पर; क्विंटन डी कॉक आउट

LSG 64/1 after 10 overs Rahul and Pandey at the crease Quinton de Kock out

10 ओवर के बाद LSG का स्कोर 64/1, राहुल और पांडे क्रीज पर; क्विंटन डी कॉक आउट

IPL में रविवार को मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। 10 ओवर तक LSG ने 1 विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। कप्तान केएल राहुल और मनीष पांडे क्रीज पर मौजूद हैं।

क्विंटन डी कॉक 9 गेंदों में 10 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए।

मैच के मोमेंट्स...

लखनऊ की धीमी शुरुआत

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ की शुरुआत खराब रही। चौथे ही ओवर में क्विंटन डी कॉक (10) बुमराह को अपना विकेट दे बैठे। पावर प्ले तक मुंबई LSG पर हावी नजर आई। लखनऊ ने शुरुआती 6 ओवरों में 32/1 का स्कोर बनाया। पहली 36 गेंदों में टीम ने केवल 3 चौके और 1 सिक्स लगाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
मुंबई ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, लखनऊ ने आवेश की जगह मोहसिन खान को टीम में शामिल किया है।

MI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, रिले मेरेडिथ, जसप्रीत बुमराह।

LSG: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, क्रुणाल पंड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुष्मंथ चमीरा, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।

मुंबई के हर खिलाड़ी को देना होगा योगदान
मुंबई इंडियंस में ऑक्शन के दौरान पूरी प्लानिंग के साथ टीम नहीं चुनी। अगर हार्दिक पंड्या को रिटेन नहीं किया जा रहा है तो बदले में उनके कद का दूसरा ऑलराउंडर चुना जाना चाहिए था। ट्रेंट बोल्ट के लिए मुंबई ने बोली भी नहीं लगाई, स्वाभाविक तौर पर अब जसप्रीत बुमराह फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट में अकेले पड़ गए हैं। राहुल चाहर के बदले भी मुंबई के पास कोई बेहतरीन स्पिनर दिखाई नहीं पड़ता। गलत टीम कॉन्बिनेशन के साथ कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म ने मुंबई को पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंचा दिया है।

2018 से ही आईपीएल में रोहित का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन दूसरे खिलाड़ी उसकी भरपाई कर देते थे। इस बार जब बाकी खिलाड़ी बेहतर परफॉर्म नहीं कर रहे हैं, तो रोहित की नाकामी खुलकर सामने रही है। अगर मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने की हल्की सी भी उम्मीद बनाए रखनी है तो आज के मुकाबले में हर खिलाड़ी को अपना 100 फीसदी देना होगा।