ऋषि कपूर पुण्यतिथी

ऋषि कपूर पुण्यतिथी

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर के निधन को एक साल पूरे हो गए. 30 अप्रैल 2020 को उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था, लेकिन आज भी लोगों के दिलों में उनकी यादें ताजा हैं.

अपनी फिल्मों के अलावा, ऋषि कपूर अपने बयानों को लेकर भी हमेशा चर्चा में बने रहे. अपनी बॉयोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' में उन्होंने कई बड़े राज़ खोले थे, जिसे जानकर फैंस हैरान रह गए थे. अपनी ऑटोबायोग्राफी में ऋषि कपूर ने एक ऐसी घटना का जिक्र भी किया है जिसके लिए उन्हें हमेशा पछतावा रहा.

जब बेस्ट एक्टर का अवार्ड खरीदने गए थे ऋषि कपूर

अपनी किताब लॉन्च होने के बाद ऋषि कपूर ने इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि साल 1973 में जब उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'बॉबी' से डेब्यू किया, तो उस साल उन्होंने बेस्ट एक्टर का अवार्ड 30 हजार रुपये देकर खरीदा था. ऋषि ने बताया कि तब मैं उम्र में काफी छोटा था और मैंने एक शख्स को 30 हजार रुपये देकर 'बेस्ट एक्टर' का अवार्ड खरीद लिया. जिसका मुझे आज तक पछतावा है.इसके बाद इंटरव्यूवर ने उनसे कहा उस वक्त आपको बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिलने के बाद अमिताभ बच्चन नाराज हो गए थे क्योंकि वो भी इस अवार्ड के दावेदार थे.

पिता राज कपूर के संबंध

ऋषि कपूर ने अपनी किताब में खुलकर स्वीकार किया था कि शादीशुदा होने के बाद भी उनके पिता राज कपूर कई महिलाओं से रिश्ते थे, उन्होंने इस किताब में राज कपूर के नगरिस और वैजयंती माला के साथ अफ़ेयर की चर्चा की थी. ऋषि कपूर के मुताबिक़ उस दौरान वो और उनकी माँ पहले एक होटल और फिर चित्रकूट में एक अपार्टमेंट में शिफ़्ट हो गए थे, उनकी माँ कृष्णा कपूर ने हार नहीं मानी और जब राज कपूर इन रिश्तों से निकल गए, तभी वे उनके साथ वापस लौटीं.