महेश बाबू के साथ खड़ी हुईं ‘धाकड़’ एक्ट्रेस कंगना रनौत

महेश बाबू के साथ खड़ी हुईं ‘धाकड़’ एक्ट्रेस कंगना रनौत

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार महेश बाबू ने बीते दिनों यह बयान देकर बवाल कर दिया था कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता है। महेश बाबू के इस बयान के बाद भारतीय सिनेमा में हंगामा मच गया है। भारतीय सिनेमा से जुड़े कलाकार लगातार महेश बाबू के इस बयान पर रिएक्शन दे रहे हैं और बोल रहे हैं कि उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। हालांकि 'धाकड़' अदाकारा कंगना रनौत का इस पूरे मसले पर कुछ और ही कहना है। अदाकारा कंगना रनौत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि महेश बाबू ने जो कहा है, वो एकदम सही है। बॉलीवुड में इतना दम नहीं है कि वो महेश बाबू को अफोर्ड कर सके। कंगना रनौत के अनुसार, ‘ये तो उन्होंने सही कहा कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता है। मैं मानती हूं कि कई बॉलीवुड फिल्मकारों ने उन्हें अप्रोच किया है लेकिन उन्होंने अकेले दम पर अपनी तेलुगु इंडस्ट्री को नम्बर 1 बनाया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड उन्हें वाकई अफोर्ड नहीं कर सकता है।’

अदाकारा कंगना रनौत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है, ‘मुझे नहीं लगता है कि ऐसी छोटी-छोटी बातों पर विवाद होना चाहिए। इसका कोई मतलब नहीं है।’ कंगना रनौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को सलाह दी है कि उन्हें महेश बाबू से अपने काम के प्रति ईमानदार होना सीखना चाहिए, ‘उन्होंने अपने काम के प्रति और अपनी इंडस्ट्री के प्रति गरिमा दिखाई है। आज वो उस लेवल पर हैं कि हम उनकी बात से इनकार नहीं कर सकते हैं। पिछले 10-15 सालों में तेलुगु इंडस्ट्री ने ना केवल लोगों का दिल जीता है बल्कि सबको पीछे भी किया है। हम सभी को उनसे सीखना चाहिए।’