तीस्ता सीतलवाड़ पर लगा PM मोदी को बदनाम करने का आरोप
साल 2002 के गुजरात दंगों के बाद एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश रची थी। एसआईटी ने शुक्रवार को कहा कि तीस्ता गुजरात में बीजेपी सरकार गिराने की एक बड़ी साजिश में शामिल थीं। तीस्ता ने इसके लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल से 30 लाख रुपए लिए थे। गुजरात दंगों में तीस्ता के रोल की जांच कर रही SIT दल ने कोर्ट में दिए हलफनामे में यह बात कही है। अब इस पर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने तंज कसा है।
विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट: बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हमें यह भी पता चल जाएगा कि सीएए विरोधी शाहीन बाग और किसान आंदोलन को किसने फंड किया। बॉलीवुड सितारे इसका हिस्सा क्यों थे? इसी के साथ फिल्ममेकर ने आगे लिखा कि सब ताज उछाले जाएंगे… सब तख़्त गिराए जाएंगे… हम देखेंगे।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं: विवेक के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। विजय नाम के यूजर ने लिखा कि तीस्ता सीतलवाड़ केस पर भी काम चालू कीजिए, अच्छी फिल्म बन सकती है। मनमोहन नाम के यूजर ने लिखा कि मारने के बाद कोई भी किसी पे भी अरोप लगा दो मारने वाला थोड़ी उठकर बोलेगा, जिन्होंने कश्मीर फाइल्स को फंड किया, उम्मीद है कि जल्द ही हमें भी पता चल जाएगा।
बता दें कि पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुजरात दंगों के मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य को दी गई क्लीन चिट को बरकरार रखने के एक दिन बाद राज्य पुलिस ने सीतलवाड़ को गिरफ्तार कर लिया था। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 468 (जालसाजी) और 194 (पूंजीगत अपराध के लिए सजा हासिल करने के इरादे से झूठे सबूत देना) के तहत मामला दर्ज किया गया था।