"मैं शिव का भक्त हूँ, ज़हर पी लूँगा": प्रधानमंत्री का ताज़ा गाली विवाद पर हमला

"मैं शिव का भक्त हूँ, ज़हर पी लूँगा": प्रधानमंत्री का ताज़ा गाली विवाद पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम में एक सभा के दौरान यह टिप्पणी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के एक कार्यक्रम में विपक्षी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘जनता मेरे मालिक हैं, मेरी 'रिमोट कंट्रोल' भी वही हैं, और अपने मन की बातें मैं उन्हीं के आगे कहता हूँ। मैं भगवान शिव का भक्त हूँ, और अपशब्दों का ज़हर भी पीने को तैयार हूँ।’’

पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में बिहार की चुनावी रैली में कांग्रेस और आरजेडी के मंच से उनके और उनकी माता के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ। इस मामले में कांग्रेस ने सफाई दी कि उसके कोई नेता मंच पर मौजूद नहीं थे, लेकिन इस घटना के बाद एक AI वीडियो भी वायरल किया गया।

प्रधानमंत्री ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के हवाले से कहा कि जब उनकी सरकार ने असम के महान गायक भूपेन हजारिका को भारत रत्न से नवाजा, तभी कांग्रेस अध्यक्ष ने टिप्पणी कर दी कि मोदी केवल ‘‘गायक और नर्तकों’’ को ही सम्मान देते हैं। इस बयान पर विवाद हुआ, हालांकि उन्होंने बाद में सफाई भी दी।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि पंडित नेहरू ने 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद उत्तरी-पूर्वी लोगों के जख्मों की बात कही थी। पर, आज की कांग्रेस पीढ़ी उन जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। ‘‘कांग्रेस ने असम में 60-65 साल शासन किया, लेकिन ब्रह्मपुत्र नदी पर केवल तीन पुल बनवाए। हमारी सरकार ने 10 साल में छह नए पुल बना दिए हैं।’’

आतंकवाद के मसले पर उन्होंने दावा किया, “कांग्रेस के दौर में जब देश पर हमला होता था तो वो चुप रहते थे। अब हमारी सेना ‘ऑपरेशन सिनदूर’ करके पाकिस्तान में आतंक का सफाया कर रही है, जबकि कांग्रेस के लोग पाकिस्तान के एजेंडे को ही आगे बढ़ा रहे हैं।”

असम में घुसपैठ की समस्या पर भी पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की सबसे बड़ी चिंता केवल वोटबैंक है, देश की नहीं। वे घुसपैठियों को संरक्षण देने लगे हैं, ताकि वे ही देश का भविष्य तय करें।’’