भारत में ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट XE का मिला कन्फर्म केस
महाराष्ट्र और गुजरात में मिले अपुष्ट केस के दो सप्ताह बाद भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट एक्सई का पहला कन्फर्म मामला सामने आया है. यह पहली बार है, जब भारतीय सार्स कोव2 जीनोमिक्स सीक्वेंसिंग कन्सोर्टियम (INSACOG) की ओर से ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट एक्सई के मामले की पुष्टि की गई है. हालांकि, इनसाकॉग की ओर से ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि के बाद भी विशेषज्ञों का कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है.
बीए.2 की तुलना में 10 फीसदी अधिक संक्रामक
विशेषज्ञों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है कि अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं है कि एक्सई वेरिएंट कोरोना के ओमिक्रॉन के अन्य सब-वेरिएंट्स से होने वाले वाले संक्रमण से अलग है. उन्होंने कहा कि नया सब-वेरिएंट एक्सई ओमिक्रॉन के वर्तमान प्रमुख सब-वेरिएंट बीए.2 की तुलना में केवल 10 फीसदी अधिक संक्रामक पाया गया है, जिसने जनवरी के दौरान भारत में कोरोना की तीसरी लहर लाने के लिए जिम्मेदार था.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2,568 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान करीब 2,911 लोग संक्रमणमुक्त पाए गए. हालांकि, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के संक्रमण की वजह से करीब 20 लोगों की मौत हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 19,137 तक पहुंच गई है.