उन्नाव -कॉल डिटेल ने पलट दिए हत्या के दावे को
उन्नाव जिले के बांगरमऊ में अस्पताल में नर्स के शव मिलने के मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया। पुलिस ने जिस मामले में गैंगरेप और हत्या की रिपोर्ट लिखी, वह प्रेम संबंध का निकला। पुलिस का कहना है कि प्रेमी ने फोन नहीं उठाया तो नर्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि दोनों में एक दूसरे से डेढ़ साल से संबंध थे। दोनों अस्पताल में ही काम करते थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत की पुष्टि बताई जा रही है। आसीवन थाना क्षेत्र के टिकाना गांव की युवती बांगरमऊ अस्पताल में नर्स थी। शनिवार को उसका शव अस्पताल में लटकता मिला था। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि युवती की मां ने शक जाहिर किया था कि गैंगरेप के बाद बेटी की हत्या की गई होगी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। मामले की जांच कराई गई और सीडीआर निकाला गया तो कहानी पूरी उलट थी। एसपी ने बताया कि संदीप नाम के युवक से युवती डेढ़ साल से प्रेम करती थी। संदीप का विवाह तय हो गया है। दोनों पहले एक अस्पताल में एक साथ काम कर चुके थे। बांगरमऊ में अस्पताल खुला तो युवती वहां आ गई।
बताया कि संदीप को युवती ने घटना वाली रात को फोन किया पर उसने फोन नहीं उठाया। उसके बाद मैसेज किया, फिर भी जवाब नहीं मिला। युवती ने उसके करीबी दोस्त को फोन किया और बोली कि बात करा दो। शनिवार सुबह साढ़े छह बजे तक युवती ने संदीप से बात करने की कोशिश की पर बात नहीं हुई। 7.30 बजे भी नर्स ने उसे फोन किया था। उसने फोन नहीं उठाया। आठ बजे युवती ने छत पर जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने कहा कि विवेचना में पूरी स्थिति साफ हो जाएगी। एसपी ने यह भी बताया कि युवती के पास जो सिम कार्ड है वह संदीप के नाम से है। दोनों की लगातार बात हुआ करती थी।