पुतिन की गर्लफ्रेंड पर बैन लगाने की तैयारी में EU

पुतिन की गर्लफ्रेंड पर बैन लगाने की तैयारी में EU

रूस पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत पश्चिमी देशों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के नजदीकी लोगों पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। इसी क्रम में यूरोपियन यूनियन पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड अलीना काबेवा और रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख पैट्रिआर्क किरिल पर बैन की तैयारी कर रहा है। किरिल ने यूक्रेन में युद्ध के लिए पुतिन को आशीर्वाद दिया था।दूसरी तरफ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से वर्चुअली बात की। इसके अलावा बुश ने सोशल मीडिया पोस्ट में जेलेंस्की की तारीफ करते हुए उन्हें आज का विंस्टन चर्चिल बताया है। बुश ने लिखा- जेलेंस्की की लीडरशिप और आजादी के लिए उनकी प्रतिबद्धता तारीफ के काबिल है।

रूसी जहाज मास्कोवा को डुबाने में अमेरिका ने मदद की थी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के सबसे बड़े जंगी जहाज मास्कोवा को डुबाने में अमेरिका ने यूक्रेन की मदद की थी। इस जहाज को लेकर यूक्रेन का दावा था कि उसके मिसाइल अटैक से मास्कोवा डूबा है जबकि रूस का कहना है कि ऐसा आग लगने से हुआ है कि यूक्रेन के अटैक से।