काबुल में बड़ा बम धमाका

काबुल में बड़ा बम धमाका

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद में बड़ा बम धमाका हुआ है। घमाके में करीब 20 लोगों के मारे जाने और करीब 40 लोगों के घायल होने की खबर है। धमाके पर काबुल के इमरजेंसी हॉस्पिटल ने ट्वीट कर बताया कि धमाके में घायल कुल 27 लोगों को भर्ती कराया गया है, जिसमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है।जानकारी के मुताबिक ये धमाका बुधवार शाम की नमाज के समय खैर- खाना इलाके में मौजूद मस्जिद के अंदर हुआ। इस धमाके में मस्जिद के बड़े इमाम की मौत हो गई है। पुलिस का धमाके के बारे में कहना है कि फिलहाल मरने वाले और घायल लोगों की संख्या के बारे में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। वहीं एक तालिबान अफसर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि घमाके में करीब 35 से 40 लोग घायल हो गए हैं। इसके अलावा अल जजीरा ने एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से बताया कि इस धमाके में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं, जिनकी संख्या में इजाफा हो सकता है।