दिल्ली के बाद कई राज्यों में बढ़ा कोरोना, पता कर लें कि आपकी वैक्सीन काम कर रही है या नहीं

Corona increased in many states after Delhi find out whether your vaccine is working or not

दिल्ली के बाद कई राज्यों में बढ़ा कोरोना, पता कर लें कि आपकी वैक्सीन काम कर रही है या नहीं

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी दिल्ली के बाद हरियाणा, केरल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी पिछले दो दिन में केस बढ़े हैं। IIT मद्रास में अब तक 55 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों के मन में कई तरह के सवाल रहे हैं। ऐसा ही एक सवाल है कि जो लोग दोनों डोज ले चुके हैं, क्या उन्हें तीसरे डोज की जरूरत है। कुछ लोगों ने तीसरा डोज ले भी लिया है। तो क्या उनकी वैक्सीन काम कर रही है? आखिर यह पता कैसे चलेगा? ऐसे तमाम सवालों का जवाब हम देंगे। इससे पहले एक नजर डाल लेते हैं ‌BHU के एक सर्वे पर-

BHU के बायोलॉजिस्ट ने एक सीरो सर्वे किया है, जिसमें 116 लोगो का सैंपल लिया गया।

सर्वे में चौकाने वाली बात सामने आई

  • 116 में से मात्र 17 फीसदी लोगों में ही एंटीबॉडी पाई गई है।

सीरो सर्वे पर वैज्ञानिकों ने कहा-

  • अगर 70 फीसदी से ज्यादा लोगों के अंदर एंटीबॉडी खत्म हो जाती है तो कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं।

देश में प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा रहा है तो फिर एंटीबॉडी क्यों नहीं बन रही। आपको बता दें कि

  • स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े कहते हैं कि मात्र 15 फीसदी लोगों को ही प्रिकॉशन डोज लगे हैं।

आखिर एंटीबॉडी है क्या?
जब कोई वायरस आपके शरीर में आता है तो उससे लड़ने के लिए कुछ प्रोटीन बनते हैं, जो वायरस की तरह ही आपके शरीर में होते हैं। ऐसे प्रोटीन को ही एंटीबॉडी कहा जाता है।

यह दो तरह का होता है-

  • IGM – यह किसी भी संक्रमण के लिए बॉडी का शुरुआती प्रोसेस है। यह संक्रमण के पहले स्टेज में डेवलप होता है। एक्सपर्ट के मुताबिक IGM ही बताता है कि इंसान इम्यून फेज में चुका है।
  • IGG – इसमें एंटीबॉडी से संक्रमण का देर से पता चलता है। IGG एंटीबॉडी लंबे समय तक शरीर में रहता है।

आपकी वैक्सीन काम कर रही है या नहीं। इसके लिए आपको कराना होगा एंटीबॉडी टेस्ट।

सवाल- एंटीबॉडी टेस्ट में कैसे पता चलता है वैक्सीन काम कर रही है या नहीं?
जवाब- अगर पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं और टेस्ट के बाद आपकी एंटीबॉडीज कम आती हैं तो इसका मतलब है कि वैक्सीन का असर आपके शरीर में कम हो गया है, लेकिन अगर आपके शरीर में एंटीबॉडीज ज्यादा हैं तो इसका मतलब है कि वैक्सीन अब भी काम कर रही है।