कारगिल विजय दिवस

कारगिल विजय दिवस

आज विजय दिवस है , आज  ही के दिन भारतीये  वीरो ने पाकिस्तानी सैनिकों के सीने को छलनी करते हुए कारगिल युद्ध में जीत हासिल  की थी . कारगिल विजय दिवस की 23वीं  वर्षगांठ पर पूरे भारतवासी  अपने  वीर योद्धाओ को नमन कर रहा है .ऐसे में जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट  जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा  ,मै देशवासियों को विश्वास दिलाता हूँ  कि भारतीय सेना का हर जवान देश की सुरक्षा के लिए समर्पित है  और किसी  भी चुनौती का सामना करने और किसी भी बलिदान के लिए  तैयार है .उन्होंने  आगे  कहा , भारतीय  सेना की वीरता और जीत के आगे पूरा देश नतमस्तक है .#kargilVijayDiwas के माध्यम से हम उनके बलिदान को कृतज्ञता  जी भावना के साथ याद करते है.