नैनीताल में आपदा का खतरा बढ़ा

नैनीताल में आपदा का खतरा बढ़ा

नैनीताल पर चाैतरफा भूस्खलन से बड़ा खतरा मंडरा है। संवेदनशील पहाड़ियों की दरारें लगातार चौड़ी हो रही हैं। भूवैज्ञानिकों ने नैनीताल में आपदा की बड़ी चेतावनी जारी की है। वहीं अब मामले में मंडलायुक्त मंडलायुक्त दीपक रावत गंभीर हो गए हैं।कमिश्नर ने असुरक्षित व ग्रीन बेल्ट में अवैध निर्माण पर सख्त रवैया अपना लिया है। उन्होंने एक सप्ताह में नैनीताल में ग्रीन बेल्ट और असुरक्षित क्षेत्र में सर्वे कर अवैध निर्माणों को चिन्हित करने के निर्देश सचिव जिला विकास प्राधिकरण को दिया है। आयुक्त ने अवैध निर्माण की जानकारी सचिव जिला विकास प्राधिकरण को नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की है।कमिश्नर ने कहा कि सचिव को अवैध निर्माणों की जानकारी न होना एक गम्भीर मामला है। मण्डलायुक्त दीपक रावत ने सचिव जिला विकास प्राधिकरण को नैनीताल में ग्रीन बेल्ट और असुरक्षित क्षेत्र में अवैध निर्माण को चिन्हित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।


आयुक्त ने कहा कि नैनीताल में अवैध निर्माण की जानकारी सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को ना होना एक गम्भीर मामला है। उच्चतम न्यायालय के आदेश से 1995 से नैनीताल में व्यावसायिक निर्माण पर प्रतिबंध है।
मण्डलायुक्त ने नैनीताल में असुरक्षित क्षेत्र और ग्रीन बैल्ट की वर्ष 2015 एवं वर्तमान की गूगल इमेज का परीक्षण कर, वर्ष 2015 से वर्तमान तक ग्रीन बैल्ट और असुरक्षित क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण की विस्तृत आख्या देने के निर्देश सचिव, जिला विकास प्राधिकरण को दिए हैं।