पटना के अस्पतालों में कोरोना जांच शुरू

पटना के  अस्पतालों में कोरोना जांच शुरू

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से पटना के 76 सरकारी अस्पतालों में जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी जांच हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली एवं अन्य राज्यों में कोरोना का प्रकोप बढ़ा है। बाहर से आने वाले यात्रियों से संक्रमण फैल सकता है, इसलिए जांच केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है।


पटना के सभी 25 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 31 ग्रामीण पीएचसी पर जांच की व्यवस्था है। प्रतिदिन लगभग पांच हजार लोगों की जांच की जा रही है। हालांकि जांच में लगे अधिकारियों का कहना है कि अभी मरीजों की संख्या काफी कम है लेकिन जिन्हें भी बीमारी का लक्षण दिख रहा है वे निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में जांच करा सकते हैं। 

दिल्ली नए पॉजिटिव मरीज मिलने के मामले में इस हफ्ते टॉप पर रहा. 25 अप्रैल से 1 मई के बीच दिल्ली में कोरोना के 9684 नए केस मिले, यह पिछले सप्ताह की संख्या 6326 से 53% अधिक है. जबकि इस अवधि के दौरान देश में पाए गए नए केस में दिल्ली में 43% की वृद्धि हुई., हालांकि 25 अप्रैल से पहले वाले हफ्ते में नए संक्रमितों में 174% की वृद्धि दर्ज की गई थी. कोरोना के नए केस के मामलों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र केंद्र बना रहा. बीते हफ्ते हरियाणा और उत्तर प्रदेश दोनों जगह नए केस बढ़े. हरियाणा में 3695 नए केस रिकॉर्ड किए गए, जो पिछले सप्ताह के 2296 से 61 प्रतिशत अधिक थे. वहीं यूपी में बीते हफ्ते 1736 नए संक्रमित थे, जो इससे पिछले के हफ्ते में मिले संक्रमितों की संख्या 1278 से 36 प्रतिशत अधिक है.

राजस्थान में सबसे तेजी

पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा तेजी उन राज्यों में दिखी, जहां काफी दिनों से केस कम मिल रहे थे. राजस्थान ने साप्ताहिक मामलों में 155% की वृद्धि दर्ज की गई, पिछले सप्ताह यहां कोरोना के 360 केस मिले, जबकि इससे पहले यह संख्या 141 थी. इसी तरह मध्य प्रदेश में संख्या 132% बढ़ी, यानी बीते हफ्ते से पहले यहां 74 मरीज मिले थे, लेकिन पिछले हफ्सेते 172 नए संक्रमित मिले. अन्य प्रमुख राज्य जहां कोविड के मामलों में वृद्धि जारी रही, उनमें कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल, तेलंगाना और उत्तराखंड शामिल हैं.