राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अमित शाह और सोनिया गांधी समेत अन्य नेताओं ने दी छठ पूजा की शुभकामनाएं
आज से शुरू हुई है छठ पूजा (Chhath Puja). इसमें सूर्य देवता की आराधना की जाती है. इस दौरान इस व्रत को करने वाले लोग 36 घंटे का व्रत निर्जल और निराहार रहकर करते हैं.