प्रियंका गांधी से 2 करोड़ की पेंटिंग खरीदने को किया था मजबूर

Was forced to buy a painting worth 2 crores from Priyanka Gandhi, the pressure created even after repeated refusal

प्रियंका गांधी से 2 करोड़ की पेंटिंग खरीदने को किया था मजबूर

यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर ने ED के सामने कई खुलासे किए हैं। ED की चार्जशीट के मुताबिक, राणा कपूर ने बताया है कि उन्हें प्रियंका गांधी से 2 करोड़ रुपए में एक पेंटिंग खरीदने के लिए मजबूर किया गया। यह पेंटिंग मकबूल फिदा हुसैन (MF हुसैन) की थी। राणा कपूर ने यह भी बताया है कि पेंटिंग से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल सोनिया गांधी के इलाज में किया गया था।

दिया था पद्म भूषण मिलने का लालच
राणा कपूर बताया कि तब के पेट्रो लियम मिनिस्टर मुरली देवड़ा ने कहा था कि अगर वह पेंटिंग खरीदने से मना करते हैं तो गांधी परिवार के साथ उनके रिश्ते खराब हो सकते हैं।

राणा कपूर ने ED को ये भी बताया कि अहमद पटेल ने उनसे कहा था कि अगर मैं गांधी परिवार की मदद करता हूं तो वो मुझे पद्म भूषण देने पर विचार कर सकते हैं।

राणा कपूर को दिया था ये लालच
राणा कपूर ने दावा किया कि उन्होंने 2 करोड़ रुपए के चेक का भुगतान किया था। इसके बाद मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद देवड़ा ने उन्हें बताया था कि बिक्री की आय का उपयोग गांधी परिवार द्वारा न्यूयॉर्क में सोनिया गांधी के इलाज में किया गया था।

बार-बार मना करने पर भी बनाया गया दबाव
राणा कपूर ने कहा कि मैं शुरू में प्रियंका गांधी से पेंटिंग खरीदने के लिए तैयार नहीं था। मेरे बार-बार मना करने के बावजूद मुझ पर दबाव बनाया जा रहा था। मुझे प्रियंका गांधी से 2 करोड़ रुपए की तस्वीर खरीदने के लिए मजबूर किया गया।

2020 से न्यायिक हिरासत में हैं राणा कपूर
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आरोप लगाया था कि राणा कपूर और दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) के प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन ने संदिग्ध लेनदेन के माध्यम से 5,050 करोड़ रुपए के फंड की हेराफेरी की थी। वह मार्च 2020 में हुई गिरफ्तारी के बाद से न्यायिक हिरासत में हैं।

कौन हैं राणा कपूर?
9
सितंबर, 1957 को दिल्ली में जन्मे राणा कपूर देश के सफलतम बैंकर्स की लिस्ट में शामिल थे। पढ़ाई के दौरान उन्हें ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) की तरफ से मानद फेलोशिप, रटगर्स यूनिवर्सिटी न्यू जर्सी से प्रेसिडेंट मेडल और जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर से मानद फेलोशिप मिल चुकी है। उनकी फैमिली में पत्नी बिंदू कपूर और तीन बेटियां राधा, राखी और रोशनी हैं।