एयर इंडिया देगी अब तक का सबसे बड़ा आर्डर

एयर इंडिया देगी अब तक का सबसे बड़ा आर्डर

यर इंडिया की करीब सात दशक बाद टाटा ग्रुप में घर वापसी हुई है. कभी भारत के आसमान पर एयर इंडिया का एकछत्र राज था और महाराजा को फिर से उंचाई पर पहुचाने के लिए टाटा ग्रुप ने आक्रामक योजना बनाई है . इसके तहत कम्पनी करीब 200 नए विमान खरीदने जा रही है जो एविएशन इतिहास के सबसे  बड़े सौदों में से एक है .सूत्रों के मुताबिक छह  बोईंग 777-200 विमानों और 25 एयरबस ए320 नियो  विमानों को अगले साल की पहली तिमाही में एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में शामिल करने की योजना है| शोर्ट टर्म में एयर इंडिया की कैपेसिटी बढ़ाने में एयर इंडिया के लिए सेकेंडरी लीज मार्किट से भी विमान किराए पर लेने की योजना है . सूत्रों के मुताबिक बोइंग 777विमानों को अमेरिका की डेल्टा एयरलाइन से लीज पर लिया गया है| महामारी के बाद डेल्टा एयरलाइन ने ऐसे 18विमानों को सेवा से बाहर कर दिया था .यह विमान अक्टूबर तक एयर इंडिया में शामिल हो जाएंगे और इन्हें भारत -अमेरिका रुट पर लगाया जाएगा| यह रूट एयर इंडिया के ससे प्रोफिटेबल रुट्स में शामिल है |यही वजह है कि कम्पनी इस रूट पर अपनी फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाना चाहती है|

सुत्रों का कहना है कि एयर इंडिया के लिए नएविमान मिलने में देरी होगी क्योकि एयरबस ओर बोइंग का डिलीवरी शेड्यूल  2024 के अंत तक फुल है .एयर इंडिया साथ ही अगले साल की शुरुआत में 10 जम्बो विमानों को फिर से सेवा में लेन की  तैयारी में है .कम्पनी के बेड़े में 43 बड़े विमाने है जिसमे  33 अभी ऑपरेशनल  है | एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि बढती मांग को देखते हुए अपने ओपरेशंस का तेजी से विस्तार कर रही है | हलाकि उन्होने इस  बारे में डिटेल देने से इनकार कर दिया |