कोरोना से भारत में अब तक 47 लाख लोगों की मौत
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कहा है कि भारत में कोरोना संक्रमण से 47 लाख लोगों की मौत हुई है। यह संख्या भारत सरकार के आधिकारिक आंकड़ों से करीब 10 गुना ज्यादा है। वहीं, भारत सरकार ने डब्लूएचओ के आंकड़ों की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए हैं।भारत ने कहा है कि डब्लूएचओ द्वारा इस्तेमाल किए गए विभिन्न गणितीय माडल की वैधता और डेटा की कार्यप्रणाली संग्रह संदिग्ध हैं। भारत सरकार इस मुद्दे को लेकर विश्व स्वास्थ्य असेंबली और अन्य बहुपक्षीय मंचों पर आपत्ति उठाएगी।
डब्लूएचओ की एक रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि दो साल में पूरी दुनिया में लगभग 1.5 करोड़ लोगों ने या तो कोरोना विषाणु संक्रमण से या स्वास्थ्य प्रणालियों पर पड़े इसके प्रभाव के कारण जान गंवाई। यह देशों द्वारा मुहैया कराए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 60 लाख मौत के दोगुने से अधिक है। ज्यादातर मौतें दक्षिण-पूर्व एशिया, यूरोप और अमेरिका में हुर्इं।