3 साल का इंतजार...फिर Jet Airways ने भरी उड़ान

3 साल का इंतजार...फिर Jet Airways ने भरी उड़ान

3 साल के लंबे इंतजार के बाद जेट एयरवेज ने एक बार फिर उड़ान भरी है। हालांकि, ये उड़ान टेस्टिंग का हिस्सा है। जेट एयरवेज ने इस ऐतिहासिक पल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि 5 मई को जेट एयरवेज का 29वां जन्मदिन भी है।जेट एयरवेज की ओर से ट्वीट में लिखा गया है- 5 मई को हमारा 29वां जन्मदिन है। जेट एयरवेज ने फिर उड़ान भरी! हम सबके लिए बहुत भावनात्मक दिन है। यह दिन उन वफादार ग्राहकों के लिए बेहद खास है, जो जेट की उड़ान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

जेट एयरवेज की टेस्टिंग पर एयरलाइन की प्रतिद्वंदी इंडिगो ने भी रिएक्ट किया है। इंडिगो एयरलाइन ने ट्वीट में लिखा- बधाई जेट एयरवेज। नई शुरुआत की तैयारियों के लिए शुभकामनाएं। 

https://twitter.com/jetairways/status/1522159887291420672