स्पाइसजेट को DGCA का नोटिस

स्पाइसजेट को DGCA का नोटिस
Spicejet

DGCA ने पिछले 18 दिनों में तकनीकी खराबी की 8 घटनाओ के बाद स्पाइस जेट को कारण बताओ  नोटिस जारी किया है | इस बीच ,नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यात्रियोंकी सुरक्षा सर्वोपरि है | डीजीसीए ने कहा कि स्पाइस जेट एयरलाइन विमान नियम ,1937 के तहत सुरक्षित ,दक्ष और विश्वसनीय हवाई सेवाओ को सुनिश्चित  करने में नाकाम रही है | डीजीसीए  के मुताबिक सितंबर 2021 में स्पाइस जेट के ऑडिट में पाया गया कि कलपुर्जो की कमी हो रही है |

एयरलाइन 'स्पाइसजेट' ने बताया कि मौसम संबंधी रडार के काम न करने की वजह से उसका एक मालवाहक विमान मंगलवार को कोलकाता लौट आया | चीन के  चोग्किंग शहर जा रहे विमान का पायलट को उड़न भरने के ही पता चल गया था कि मौसम संबंधी रडार काम नही कर रहा है | हलाकि विमान कोलकाता में सुरक्षित उतर गया | 'स्पाइसजेट' के विमान में तकनीकी खराबी का पिछले 18 दिनों में सामने आया यह 8वा  मामला है |