ज्ञानवापी केस में लोअर कोर्ट का बड़ा फैसला
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के लिए कमिश्नर को नहीं बदला जाएगा .गुरुवार को वाराणसी लोअर कोर्ट ने यह फैसला सुनाया . अदालत ने इस मामले में 17 मई को सर्वे रिपोर्ट मांगी है | यानि इससे पहले सर्वे पूरा करना होगा | कोर्ट ने कहा कि सर्वे में बाधा डालने वाले लोगो पर कार्रवाई कि जाएगी | कोर्ट ने २ सहायक कमिश्नर भी नियुक्त करने का निर्देश दिया है | मुस्लिम पक्ष ने इस मामले में कमिश्नर बदलने कि मांग की थी | 3 दिन की सुनवाई के बाद कोर्ट ने बुधवार को इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया था | पिछले महीने वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के सर्वे को लेकर कमिश्नर नियुक्त करने का निर्देश दिया था | कोर्ट ने इस मामले में वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया था |