पाकिस्तान में मनीषा रोपेटा बनीं पहली महिला वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

पाकिस्तान में मनीषा रोपेटा बनीं पहली महिला वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय की मनीषा रोपेटा को सिंध पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनाती मिली है। ऐसा पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान में हिन्दू समुदाय की महिला को पुलिस विभाग में इतने वरिष्ठ पद पर पुलिस में तैनाती मिली हो। वैसे भी पाकिस्तान एक पुरुष प्रधान देश माना जाता है और बहुत कम ही महिलाओं को बड़े पदों पर बैठाया जाता है।

मनीषा रोपेटा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, “मैंने और मेरी बहनों ने बचपन से ही पितृसत्ता की वही पुरानी व्यवस्था देखी है जहाँ लड़कियों से कहा जाता है कि अगर उन्हें शिक्षित होना है और काम करना है तो यह केवल शिक्षक या डॉक्टर के रूप में ही हो सकता है। महिलाएं हमारे समाज में सबसे अधिक उत्पीड़ित हैं और कई अपराधों शिकार बनतीं हैं और मैं पुलिस में शामिल हुई क्योंकि मुझे लगता है कि हमें अपने समाज मेंरक्षकमहिलाओं की आवश्यकता है।