जेपी गंगा पाथ-वे बनकर तैयार

जेपी गंगा पाथ-वे बनकर तैयार

जेपी गंगा पाथ-वे का दीघा से गांधी मैदान तक करीब 90% काम पूरा हो चुका है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसकी आधिकारिक तिथि की घोषणा की जायेगी. इस सड़क से होकर ट्रायल रन 10 मई से शुरू होने की संभावना है. इसके बाद अगले चरण में गंगा पाथ-वे का एएन सिन्हा से पीएमसीएच और फिर एनआइटी तक निर्माण होगा |करीब 5.4 किलोमीटर लंबाई में गंगा पाथ-वे पर आवागमन शुरू होने से दीघा से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट या गांधी मैदान पहुंचने में करीब पांच मिनट का समय लगेगा. इससे दीघा से राजापुर पुल से होकर गांधी मैदान जाने वाले रास्ते में अक्सर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी.

दीघा के पास गोलंबर से होकर गंगा पाथ-वे तक पहुंचेंगे

जेपी सेतु के करीब 150 मीटर पूरब 50 मीटर गोलाकार में गोलंबर बन रहा है. इस गोलंबर पर दीघा रोटरी, अटल पथ, एक्सप्रेस-वे मिलेगा. वहां से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट तक गंगा पाथ-वे से होकर जा सकेंगे. इस सड़क के दोनों तरफ पांच-पांच मीटर चौड़ाई में पेड़ लगाये जायेगा. साथ ही गंगा पाथ-वे के उत्तर गंगा किनारे तरफ से पांच मीटर चौड़ा पाथ-वे बनेगा. इस पर सुबह-शाम लोग टहल सकेंगे.