कल से 4 दिन बैंक रहेंगे बंद
बैंकों की छुट्टी को लेकर आपको सजग रहने की जरूरत है. कहीं ऐसा ना हो कि आप अपने जरूरी काम से बैंक पहुंचें और वहां ताला लटका आपको नजर आये. कल से मई के महीने की शुरूआत हो जाएगी. तो आपको मई के महीने की छुट्टी पर एक नजर दौड़ाने की जरूरत है. आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) बैंकों की छुट्टियां घोषित करता है जो राज्य के अनुसार अलग-अलग होते हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कैलेंडर पर मई के महीने की छुट्टी पर नजर डालें तो, देखेंगे कि मई 2022 के पहले सप्ताह में 4 दिन बैंकों में छुट्टियां हैं. 1 मई को रविवार है. 2 मई को कई राज्यों में परशुराम जयंती की छुट्टी घोषित की गई है. 3 और 4 मई को ईद-उल-फितर और बसवा जयंती (कर्नाटक) की छुट्टी रहेगी. ईद की छुट्टी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है.
मई में छुट्टियों की पूरी लिस्ट
- 1 मई 2022 को मजदूर दिवस/ महाराष्ट्र दिवस. देशभर में बैंक बंद. इस दिन रविवार भी है. इसलिए छुट्टी लाजिमी है.
- 2 मई 2022 को महर्षि परशुराम जयंती, कई राज्यों में छुट्टी
- 3 मई 2022 को ईद-उल-फितर, बसवा जयंती (कर्नाटक)
- 4 मई 2022 को ईद-उल-फितर (तेलंगाना)
- 9 मई 2022 को गुरु रवींद्रनाथ जयंती (पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा)
- 14 मई 2022 को दूसरे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहेगी
- 16 मई 2022 को बुद्ध पूर्णिमा
- 24 मई 2022 को काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)
- 28 मई 2022 को चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी