Bhopal Honour killing: नाती का शव दफनाने के बहाने बेटी को जंगल में ले गया था पिता, फिर पार की दरिंदगी की हदें
Bhopal Honour killing: नाती का शव दफनाने के बहाने बेटी को जंगल में ले गया था पिता, फिर पार की दरिंदगी की हदें
Bhopal Honour killing Case: भोपाल के रातीबड़ में पिता ने अपनी शादीशुदा बेटी के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं. पिता ने न केवल अपनी सगी बेटी का मर्डर किया, बल्कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी किया. बेटी ने डेढ़ साल पहले बिरादरी से बाहर लव मैरिज की थी, इसी बात से पिता नाराज था. इस पूरे कांड में बेटे ने भी कलयुगी पिता का साथ दिया. महिला रायपुर से भोपाल (रातीबड़) में रहने वाली अपनी बड़ी बहन के घर दीपावली को आई थी. उसका बेटा बीमार था. हालांकि, इसी दौरान उसके बेटे की मौत हो गई. पिता नाती का शव दफनाने के बहाने बेटी को जंगल में ले गया था, फिर वहीं पर इस पूरे घटना को अंजाम दिया.
Bhopal Honour killing Case: भोपाल के रातीबड़ में पिता ने अपनी शादीशुदा बेटी के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं. पिता ने न केवल अपनी सगी बेटी का मर्डर किया, बल्कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी किया. बेटी ने डेढ़ साल पहले बिरादरी से बाहर लव मैरिज की थी, इसी बात से पिता नाराज था. इस पूरे कांड में बेटे ने भी कलयुगी पिता का साथ दिया. महिला रायपुर से भोपाल (रातीबड़) में रहने वाली अपनी बड़ी बहन के घर दीपावली को आई थी. उसका बेटा बीमार था. हालांकि, इसी दौरान उसके बेटे की मौत हो गई. पिता नाती का शव दफनाने के बहाने बेटी को जंगल में ले गया था, फिर वहीं पर इस पूरे घटना को अंजाम दिया.