दो महीने बाद से रूपे क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट होगा शुरू

दो महीने बाद से रूपे क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट होगा शुरू

 डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से नया और बड़ा कदम उठाया गया है. अब अगले 2 महीने में रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए भी यूपीआई पेमेंट की जा सकेगी. यानी कि अगर किसी के पास रूपे डेबिट कार्ड के अलावा रूपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) भी है तो अगले 2 महीने में यूपीआई (UPI Payment) के जरिए पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी. हालांकि ये पेमेंट पर्सन टू मर्चेंज होगी, यानी कि रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए सिर्फ किसी भी मर्चेंट के QR कोड को ही स्कैन कर पेमेंट की जा सकती है. 


देना होगा MDR Charge


अगले 2 महीने में कोई भी रूपे क्रेडिट कार्ड होल्डर किसी भी मर्चेंट से क्यूआर कोड स्कैन करके यूपीआई पेमेंट कर सकता है. ये सुविधा पहले डेबिट कार्ड में थी लेकिन जल्द ही क्रेडिट कार्ड में भी इसकी शुरुआत हो जाएगी. डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर MDR यानी कि मर्चेंट डिस्काउंट रेट चार्जेस नहीं लगते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई पेमेंट पर मर्चेंट को एमडीआर चार्ज देना होगा. हालांकि क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को ये सुविधा सिर्फ पेमेंट करने पर ही मिल रही है, पैसे भेजने और मांगने के लिए इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. 

मर्चेंट के कारोबार पर निर्भर करेगा MDR Charge


बता दें कि मर्चेंट के लिए एमडीआर चार्ज कारोबार के टर्नओवर, ट्रांजैक्शनट टिकिट साइज पर तय किया जाएगा. अभी डेबिट कार्ड UPI पेमेंट्स पर MDR चार्जेस नहीं है, इसलिए मर्चेंट्स पर भार नहीं है. बता दें कि क्रेडिट और लागत की वजह से क्रेडिट कार्ड पर MDR लगाना जरूरी होता है.