देसरी स्टेशन पर यात्री सुविधा के लिए डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

देसरी स्टेशन पर यात्री सुविधा के लिए डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

सर्वदलीय लोक संघर्ष मोर्चा के शिष्टमंडल ने बुधवार को सोनपुर रेल  मंडल के डीआरएम समेत अन्य पदाधिकारियों से मिल कर देसरी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि देसरी रेलवे स्टेशन शुरू से ही रेलवे विभाग को काफी मुनाफा देती आ रही है.लेकिन यहां यात्री सुविधाओं की काफी कमी है. सुविधा के मामले में देसरी स्टेशन एक हॉल्ट जैसा है. आमदनी के हिसाब से देसरी स्टेशन को ए ग्रेड का  स्टेशन होना चाहिए था. ज्ञापन के माध्यम से पाटलिपुत्रा से देसरी होते हुए बरौनी जानेवाली 75246 डाउन पैसेंजर ट्रेन का पूर्व की तरह फिर से परिचालन करने ,सरदार पटेल स्टेडियम से अतिक्रमण हटाकर अविलंब उसकी मरम्मत एवं सौंदर्गीकरण करने, सहरसा नई दिल्ली पुरविया एक्सप्रेस,गरीब नवाज एक्सप्रेस (किशनगंज अजमेर सरीफ) और पाटलिपुत्रा स्टेशन से  हाजीपुर, देसरी के रास्ते सहरसा जाने वाली जनहित एक्सप्रेस का देसरी स्टेशन पर ठहराव करने की मांग की गयी है.

सदस्यों ने   कहा कि अगर उनकी मांगे अविलंब पूरी नही कि जाती है तो वे सभी आन्दोलन करने को बाध्य होंगे ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के अध्यक्ष डीपी यादव, सचिव चंद्रदीप सिंह, उपाध्यक्ष मंजीत शेखर,संरक्षक संत श्रीयोगेंद्र शरण नाथ, मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री  समिति सोनपुर के सदस्य बलिंद्र सिंह शामिल थे.