आज भारतीय रेलवे ने किया 15 ट्रेनों को Rescheduled
भारतीय रेलवे ने 8 जुलाई यानी शुक्रवार को 15 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है . ऐसे में यात्रा करने से पहले आप रेलवे की और से रिशेड्यूल किये गये ट्रेनों की जानकारी ले ले . कही ऐसा न हो कि सफ़र के लिए आपके तय कार्यक्रम में बदलाव हो जाए .ऐसे में आपको यात्रा में परेशानी हो सकती है .भारतीय रेलवे की ओर से रिशेड्यूल की जानकारी रेलवे ने अपने इस लिंक पे https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ दिया है . यात्रा करें से पहले एक बार भारतीय रेलवे की ओर से जारी लिस्ट को जरुर देख ले .