BJP और JDU आमने - सामने

BJP और JDU आमने - सामने

बिहार के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के इस्तीफा देने के बाद से जेडीयू में एनडीए गठबंधन को लेकर घमासान मचा हुआ है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दल (यूनाइटेड) के सभी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है। इस बैठक को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है कि जेडीयू बीजेपी को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है, वहीं आरजेडी ने भी मंगलवार को अपने नेताओं की बैठक बुलाई है। जिसे देखकर ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि कहीं बिहार में जेडीयू एनडीए का साथ तो नहीं छोड़ने वाली हालांकि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में हम ये देख चुके हैं।

इसके पहले साल 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही जेडीयू और बीजेपी में तनाव बढ़ता हुआ दिखाई दिया है। सबसे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में हिस्से को लेकर दोनों सियासी दलों में विवाद दिखा था। हालांकि तब जेडीयू ने इशारों में हिस्सेदारी के ऑफर को ठुकरा दिया था।

सरकार संकट पर JDU सांसद का बड़ा बयान

दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में झंझारपुर के JDU सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि बिहार की राजनीति में कुछ भी संभव है। ये टर्निंग पॉइंट है। हम लोगों के पहुंचने से पहले ही वहां कुछ भी हो सकता है। हमारे नेता नीतीश कुमार हैं, वो जो फैसला लेंगे वो मान्य होगा। इस बयान को लेकर माना जा रहा है कि NDA सरकार को लेकर नीतीश कुमार आज ही कुछ फैसला ले सकते हैं।